MI vs GT: मुंबई की जीत के 'हीरो' रहे सूर्यकुमार यादव, 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद बताया गेम प्लान

MI vs GT: मुंबई की जीत के 'हीरो' रहे सूर्यकुमार यादव, 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद बताया गेम प्लान <p style="text-align: justify;"><strong>MI vs GT, IPL 2023, Mumbai Indians, Suryakumar Yadav:</strong> मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला खेला गया. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए इस मैच में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए. जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी. मुंबई ने 27 रन से मुकाबले को अपने नाम किया. मुंबई की इस सीजन यह 7वीं जीत है. 14 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है.</p> <p style="text-align: justify;">मुंबई की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे. उन्होंने 49 गेंदों पर 103 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. यह सूर्या के आईपीएल करियर का पहला शतक है. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मुकाबले के बाद स्काई ने कहा, ऐसा कह सकते हैं कि यह मेरी सर्वश्रेष्ठ टी20 पारियों में से एक थी. जब भी मैं रन बनाता हूं तो मुझे लगता है कि टीम को जीतना चाहिए. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने आज पहले बल्लेबाजी की और कहा कि जब आप 200-220 का पीछा कर रहे हों तो हम उसी गति से रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">मैदान पर काफी ओस थी और मुझे पता था कि कौन से शॉट खेलने हैं, मैं सीधे हिट करने के बारे में नहीं सोच रहा था. मेरे दिमाग में दो शॉट थे- एक फाइन लेग पर और एक ओवर थर्ड मैन. खेल से पहले काफी अभ्यास होता है, इसलिए जब मैं खेल में आता हूं तो मैं बहुत स्पष्ट होता हूं और खुद को व्यक्त करता हूं.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, यह एक दिलचस्प खेल था, विशेष रूप से हमारे दृष्टिकोण से, दो अंक प्राप्त करके खुश हूं. हम राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन रखना चाहते थे लेकिन स्काई आया और कहा नहीं, वह अंदर जाना चाहता था. इस तरह का आत्मविश्वास उसके पास है और यह दूसरों पर असर डालता है. वह हर खेल को नए सिरे से शुरू करना चाहता है और पिछले खेल को पीछे मुड़कर नहीं देखता. कभी-कभी आप आराम से बैठकर गर्व महसूस कर सकते हैं लेकिन उसके साथ ऐसा नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें:</p> <p style="text-align: justify;"><a title="MI vs GT: वानखेड़े स्टेडियम में चमके सूर्या, 49 गेंदों में जड़ा IPL करियर का पहला शतक, बनाए ये रिकॉर्ड" href="https://ift.tt/Isrf7Fp" target="_self">MI vs GT: वानखेड़े स्टेडियम में चमके सूर्या, 49 गेंदों में जड़ा IPL करियर का पहला शतक, बनाए ये रिकॉर्ड</a></p>

Post a Comment

0 Comments

 Aiden Markram Named Captain Of Durban Super Giants Ahead Of SA20 Season 4