LSG vs KKR: लखनऊ की जीत में हीरो रहे निकोलस पूरन, जानिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनकर क्या दी प्रतिक्रिया

LSG vs KKR: लखनऊ की जीत में हीरो रहे निकोलस पूरन, जानिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनकर क्या दी प्रतिक्रिया <p style="text-align: justify;"><strong>Nicholas Pooran's Reaction:</strong> आईपीएल 16 में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में LSG ने 1 रन से बेहद ही रोमांचक जीत अपने नाम की. लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे बड़ी 30 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. उन्हें इस पारी के लिए &lsquo;प्लेयर ऑफ द मैच&rsquo; के खिताब से नवाज़ा गया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पूरन की इस पारी की बदौलत लखनऊ एक अच्छा स्कोर बनाने में सफल रही. प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद पूरन ने बताया कि कैसे वो पारी को अंत तक ले जाना चहाते थे. मैच के बाद पूरन ने कहा, &ldquo;मुझे पता था कि मुझे पारी को जितना हो सके उतना आखीर तक ले जाना है. जब स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे, तो मुझे पता था कि वे मुझे खराब गेंद देंगे और यह एक छोटी पिच थी. मैं पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाज़ी की है और मुझे ऐसी परिस्थितियों में खेलने पर गर्व है. मुझमें भारी समय निवेश किया है और ये ऐसे तरीके हैं जिनसे मैं उन्हें चुका सकता हूं.&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;">लखनऊ के बल्लेबाज़ ने अपनी टीम के गेंदबाज़ो की भी तारीफ की. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आयुष बदोनी के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए वह आश्वस्त थे. पूरन ने कहा, &ldquo;आयुष बदोनी और मैंने चेन्नई के खिलाफ भी साझेदारी की थी. मैं क्रीज पर उनके साथ बल्लेबाजी करने को लेकर आश्वस्त था. मुझे लगता है कि यह प्रभावशाली है कि हमारे गेंदबाज चुनौती का सामना कर रहे हैं, उन्होंने पिछले दो मैचों में ऐसा किया है. हमारे पास युवा गेंदबाजी आक्रमण है और ईडन गार्डन्स आकर इस तरह के स्कोर का बचाव करना शानदार था.&rdquo;&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि केकेआर के खिलाफ खेले गए इस मैच में जीत दर्ज लखनऊ ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. लखनऊ इस सीज़न प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बनी. इससे पहले गुजरात और चेन्नई ने क्वालिफाई किया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL Points Table: KKR को हराकर प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ, जानें इस मैच के बाद कितनी बदली प्वॉइंट्स टेबल" href="https://ift.tt/uPfoRnJ" target="_blank" rel="noopener">IPL Points Table: KKR को हराकर प्लेऑफ में पहुंची लखनऊ, जानें इस मैच के बाद कितनी बदली प्वॉइंट्स टेबल</a></strong></p>

Post a Comment

0 Comments

 Aiden Markram Named Captain Of Durban Super Giants Ahead Of SA20 Season 4