PV Sindhu Eliminated: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप टूर्नामेंट से बाहर हुईं पीवी सिंधु, चीन की खिलाड़ी ने दी मात
PV Sindhu Eliminated: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप टूर्नामेंट से बाहर हुईं पीवी सिंधु, चीन की खिलाड़ी ने दी मात <p style="text-align: justify;"><strong>All England Open: </strong>भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के इंग्लैंड में चल रही ऑल इंग्लैंड ओपन चैंपियनशिप टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं. पीवी सिंधु को चीन की झांग यी मान ने मात देते हुए पहले ही दौर से बाहर कर दिया. लगभग 39 मिनट तक चले इस महिला सिंगल मैच में पीवी सिंधु को 17-21, 11-21 लगातार 2 सेट में हार मिली.</p> <p style="text-align: justify;">पीवी सिंधु के लिए साल 2023 का सीजन अभी तक बेहतर नहीं बीता है. उन्हें चीन की खिलाड़ी झांग यी मान ने इस साल की शुरुआत में हुए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के पहले दौर में भी मात देते हुए बाहर किया था. इस साल तीसरी बार ऐसा देखने को मिला है जब ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतने वाली पीवी सिंधु को किसी टूर्नामेंट के पहले दौर में हारकर बाहर होना पड़ा है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="साल 2023" href="https://ift.tt/Sx2FlQv" data-type="interlinkingkeywords">साल 2023</a> की शुरुआत में स्पेन में हुए मलेशिया ओपन में पीवी सिंधु को कारोलिना मारिन से पहले दौर में हारकर बाहर होना पड़ा था. वहीं इस टूर्नामेंट से पहले पीवी सिंधु अपने कोच पार्क ताए सांग से भी अलग हो गईं थीं. इस हार को लेकर सिंधु ने भारतीय फैंस से माफी मांगते हुए मजबूत वापसी को लेकर भी उम्मीद जताई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय ने की शानदार शुरुआत</strong></p> <p style="text-align: justify;">ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के बाकी खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें पहले दिन एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन ने पुरुष सिंगल इवेंट में अपने-अपने मुकाबले जीतने के साथ दूसरे दौर में भी प्रवेश कर लिया है. एचएस प्रणय ने ताइवान के खिलाड़ी वांग जू-वी को 21-19 और 22-20 से सीधे सेटो में मात दी. वहीं लक्ष्य सेन ने भी ताइवान के ही खिलाड़ी चाउ टीएन-चेन को 21-18 और 21-19 से मात दी.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs AUS: पहले वनडे में भारत के पड़ जाएंगे लेने के देने!, टीम में शामिल सिर्फ 3 बॉलर खोल पाए हैं वानखेड़े में विकेटों का खाता" href="https://ift.tt/UMijyac" target="_blank" rel="noopener">IND vs AUS: पहले वनडे में भारत के पड़ जाएंगे लेने के देने!, टीम में शामिल सिर्फ 3 बॉलर खोल पाए हैं वानखेड़े में विकेटों का खाता</a></strong></p>
0 Comments