जानिए क्यों जहीर खान पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा? सहवाग को कहा जालिम

जानिए क्यों जहीर खान पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा? सहवाग को कहा जालिम <p style="text-align: justify;"><strong>Shoaib Akhtar On Virender Sehwag:</strong> पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे, लेकिन क्या आप जानते हैं वीरू पहले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थे? किसके कहने पर वीरेंद्र सहवाग को ओपनर बल्लेबाज बनाया गया? दरअसल, पूर्व भारतीय ओपनर ने शोएब अख्तर से एक शो में बताया कि उन्हें टॉप ऑर्डर में प्रमोट करने का आइडिया किसने दिया था. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली से मुझे टॉप ऑर्डर में खिलाने की सिफारिश की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सहवाग को टॉप ऑर्डर में खिलाने का आइडिया किसका था?</strong></p> <p style="text-align: justify;">वीरेंद्र सहवाग ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मोहाली में खेला गया था. उस मैच में वीरेंद्र सहवाग सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन शोएब अख्तर ने महज दूसरी ही गेंद पर उन्हें आउट कर दिया. उस मैच को याद करते हुए सहवाग ने कहा कि शोएब ने इतनी तेज गेंद डाली की मुझे दिखी भी नहीं और वह मेरे पैड पर जाकर लगी. वहीं, इस शो में शोएब अख्तर ने वीरेंद्र सहवाग से पूछा कि उस समय तुम नंबर सात पर क्या कर रहे थे? तब सहवाग ने कहा कि उन्होंने शुरुआत मिडिल ऑर्डर से ही की थी. फिर अख्तर ने पूछा कि टॉप ऑर्डर में खिलाने का आइडिया किसका था? इसपर सहवाग ने कहा कि यह जहीर खान का आइडिया था कि मैं टॉप ऑर्डर मे खेलूं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'जहीर खान तेरा बेड़ा गर्क हो, तूने हमारे साथ ये क्या किया'</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, वीरेंद्र सहवाग की इस बात पर शोएब अख्तर ने मजाकिया लहजे में कहा कि जहीर खान तेरा बेड़ा गर्क हो, तूने हमारे साथ ये क्या किया. साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय ओपनर को जालिम करार दिया. शोएब अख्तर ने कहा कि खड़े होकर तू सिर्फ मारता ही रहता था. गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट इतिहास के सबसे आक्रामक खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. इस खिलाड़ी ने टेस्ट मैचों में 2 बार तिहरा शतक का आंकड़ा पार किया है. वह ऐसा करने वाले महज एकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/england-batsman-harry-brook-played-test-cricket-like-t20-see-his-amazing-stats-2341518">टेस्ट क्रिकेट में आग उगल रहा इंग्लैंड का यह बल्लेबाज़, टी20 जैसी करता है बैटिंग, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/8KET7jR 2023: मुल्तान ने कराची के जबड़े से छीनी जीत, 12 गेंदों में चाहिए थे 40 रन, इमाद ने जड़े 5 छक्के फिर भी नहीं मिली जीत</a><br /></strong></p>

Post a Comment

0 Comments

 Aiden Markram Named Captain Of Durban Super Giants Ahead Of SA20 Season 4