PKL 9: लगातार पांच मैच जीतने वाली दिल्ली को हराकर पटना पाइरेट्स ने हासिल की पहली जीत, रोहित गुलिया रहे स्टार
PKL 9: लगातार पांच मैच जीतने वाली दिल्ली को हराकर पटना पाइरेट्स ने हासिल की पहली जीत, रोहित गुलिया रहे स्टार <p class="p1" style="text-align: justify;"><strong><span class="s1">Patna Pirates vs Dabang Delhi: </span></strong><span class="s1">प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के 32वें मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली को हराते हुए इस सीजन की पहली जीत हासिल की है. पटना ने दिल्ली के खिलाफ 36-33 के अंतर से जीत हासिल की है. रोहित गुलिया ने पटना के लिए शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं नवीन कुमार के 13 प्वाइंट्स भी दिल्ली की हार को नहीं टाल सके.</span></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><strong><span class="s1">पहले हाफ में रहा दिल्ली का जलवा</span></strong></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><span class="s1">मैच के पहले 10 मिनट तक मुकाबला काफी करीबी रहा और दोनों टीमों ने संभलकर खेला. पटना की ओर से रोहित गुलिया लगातार रेड में प्वाइंट ला रहे थे तो वहीं दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार को अधिकतर समय मैट से बाहर बैठना पड़ा था. 14वें मिनट में दिल्ली ने लगातार दो सुपर टैकल करते हुए तीन प्वाइंट की बढ़त ली. 18वें मिनट में दिल्ली ऑल आउट होने की कगार पर थी, लेकिन आशू मलिक ने सुपर रेड लगा दी.</span></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><span class="s1">हाफ टाइम तक दिल्ली ने आठ प्वाइंट की बढ़त ले ली थी. रेड में दोनों टीमें लगभग बराबरी पर थीं, लेकिन डिफेंस में दिल्ली के छह टैकल प्वाइंट्स के मुकाबले पटना की डिफेंस ने केवल दो टैकल प्वाइंट लिए थे. रवि कुमार और कृष्ण कुमार ढुल ने दिल्ली के लिए तीन-तीन टैकल प्वाइंट्स लिए थे. पटना के लिए रोहित गुलिया ने छह रेड प्वाइंट लिए थे.</span></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><strong><span class="s1">दूसरे हाफ में पटना ने पलटा मैच</span></strong></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><span class="s1">दूसरे हाफ के छठे मिनट में ही दिल्ली ऑल आउट होने की कगार पर थी, लेकिन अकेले खिलाड़ी के रूप में नवीन ने दिल्ली का ऑल आउट बचाया. हालांकि, अगले ही मिनट में दिल्ली की टीम ऑल आउट हुई और पटना ने बढ़त को घटाकर केवल एक अंक का कर दिया था. इसके बाद से लगातार पटना का पलड़ा मैच में भारी होता रहा और उन्होंने अंतिम 10 मिनट में पहली बार मैच में बढ़त हासिल की थी.</span></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><span class="s1">मैच में ढाई मिनट का समय शेष रहते हुए दिल्ली फिर से ऑल आउट होने की कगार पर थी, लेकिन आशू ने दो प्वाइंट की रेड करके ऑल आउट को टाला. अगले मिनट में नवीन अपनी टीम की ऑल आउट को टाल नहीं सके और पटना ने मैच में पांच प्वाइंट की बढ़त काफी अहम समय पर हासिल की और मैच जीता.</span></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><strong><span class="s1">यह भी पढ़ें:</span></strong></p> <p class="p1" style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/e83MfLT class="s1"><strong>PKL 9: </strong></span><strong><span class="s2">पुनेरी</span> <span class="s2">पलटन</span> <span class="s2">ने</span> <span class="s2">बंगाल</span> <span class="s2">वॉरियर्स</span> <span class="s2">को</span> <span class="s2">हराते</span> <span class="s2">हुए</span> <span class="s2">लगाई</span> <span class="s2">जीत</span> <span class="s2">की</span> <span class="s2">हैट्रिक</span><span class="s1">, </span><span class="s2">फजल</span> <span class="s2">अत्राचली</span> <span class="s2">ने</span> <span class="s2">मचाया</span> <span class="s2">धमाल</span></strong></a></p> <p class="p2" style="text-align: justify;"> </p>
0 Comments