Fifa U-17 Women's World Cup: ब्राजील ने भारत को 5-0 से हराया, अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर रही टीम इंडिया

Fifa U-17 Women's World Cup: ब्राजील ने भारत को 5-0 से हराया, अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर रही टीम इंडिया <p style="text-align: justify;"><strong>IND vs BRA 2022:</strong> फीफा महिला अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप में भारत को अपने अंतिम ग्रुप मैच में ब्राजील के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह फीफा महिला अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप में भारत के अभियान का अंत बिना किसी जीत के साथ हुआ है. दरअसल, मेजबान होने के नाते भारत को आयु वर्ग की इस शीर्ष प्रतियोगिता में पदार्पण का मौका मिला था, लेकिन भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. इससे पहले दोनों ग्रुप मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ग्रुप में आखिरी स्थान पर भारत</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले ग्रुप ए के अपने मुकाबलों में भारतीय टीम को अमेरिका ने 0-8 से हराया था. जबकि दूसरे मैच में मोरक्को ने 0-3 से हराया था. इस तरह भारतीय टीम अपने ग्रुप में आखिरी स्थान पर रही. वहीं, इस ग्रुप से ब्राजील और अमेरिका ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. अमेरिका ने ग्रुप ए के दूसरे मैच में मोरक्को को 4-0 से हराया. इस तरह ब्राजील और अमेरिका दोनों ने दो जीत और एक ड्रॉ से सात अंक हासिल किए. इससे पहले 14 अक्टूबर को अमेरिका और ब्राजील के बीच 1-1 से ड्रॉ रहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैच में शुरू से ही रहा ब्राजील का दबदबा</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, भारत-ब्राजील मैच की बात करें तो ब्राजील ने मैच में शुरू से ही दबदबा बनाकर रखा. ब्राजील ने अधिक समय गेंद को अपने कब्जे में रखा. भारत गोल की तरफ एक ही शॉट लगा पाया, लेकिन ब्राजील ने एक दर्जन से अधिक शॉट मारे. अपनी तेजी और छकाने की काबिलियत ने भारतीय डिफेंस को लगातार परेशान करने वाली एलिन ने ब्राजील की ओर से दो गोल दागे. उन्होंने 40वें और 51वें मिनट में गोल किया. इसके अलावा स्थानापन्न खिलाड़ी लॉरा ने बी 2 गोल किए. उन्होंने 86वें और 93वें मिनट में गोल किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/F0Je3v8 जानिए कौन हैं टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने वाली 'मिस्ट्री गर्ल' राजलक्ष्मी अरोड़ा, क्या है उनका रोल</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/4zibOso WC 2022: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी दिग्गज ने उड़ाया टीम इंडिया का मज़ाक, जानिए क्या कुछ कहा</a><br /></strong></p>

Post a Comment

0 Comments

 Aiden Markram Named Captain Of Durban Super Giants Ahead Of SA20 Season 4