T20 World Cup 2022: वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का किया ऐलान, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को नहीं मिली जगह

T20 World Cup 2022: वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का किया ऐलान, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को नहीं मिली जगह <p style="text-align: justify;"><strong>WI Squad For T20 World Cup 2022:</strong> ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है. दरअसल, बुधवार को वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया, लेकिन इस टीम में कई बड़े खिलाड़ियों के नाम नहीं होने से क्रिकेट दिग्गज हैरान हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को नहीं मिली जगह</strong></p> <p style="text-align: justify;">वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे खिलाड़ियों को नहीं चुना है. हालांकि, इस टीम में विस्फोटक ओपनर एविन लुईस की वापसी हुई. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2021 में एविन लुईस वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे, लेकिन उसके बाद से बाहर चल रहे थे. इसके अलावा यानिक कैरिया और रेमन रीफर जैसे अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वेस्टइंडीज 19 अक्टूबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ करेगी अपने अभियान की शुरूआत</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि वेस्टइंडीज टी20 विश्व कप 2022 में अपना पहला मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी. वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच यह मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. दरअसल, टी20 विश्व कप 2022 में वेस्टइंडीज के ग्रुप में स्कॉटलैंड और आयरलैंड अन्य टीमें हैं. ग्रुप बी की शीर्ष दो टीमें सुपर-12 में शामिल होंगी. हालांकि, टी20 विश्व कप 2022 से पहले कैरेबियन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 T20I सीरीज मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच 5 अक्टूबर और 7 अक्टूबर को खेला जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम-</strong><br />निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, रेमन रेफर, ओडियन स्मिथ</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/vusFKSE ODI Batsman Ranking: स्टीव स्मिथ करीब 5 साल बाद टॉप-10 में शामिल, बाबर आजम की बादशाहत बरकरार</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/Udy7GHf World Cup 2022: एशिया कप के दौरान इस तरह चोट का शिकार हुए रविन्द्र जडेजा, फोटो शेयर कर कही मन की बात</a><br /></strong></p>

Post a Comment

0 Comments

 Aiden Markram Named Captain Of Durban Super Giants Ahead Of SA20 Season 4