PAK vs ENG: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, बाबर आजम ने नाबाद शतक जड़कर तोड़े रिकॉर्ड

PAK vs ENG: पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, बाबर आजम ने नाबाद शतक जड़कर तोड़े रिकॉर्ड <p style="text-align: justify;"><strong>Babar Azam Pakistan vs England:</strong> पाकिस्तान ने कराची में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 200 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. बाबर ने नाबाद शतक जड़ा. जबकि रिजवान ने नाबाद 88 रन बनाए.</p> <p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 19.3 ओवरों में बिना विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया. रिजवान ने 51 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 88 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. जबकि बाबर ने 66 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 110 रन बनाए. बाबर ने 11 चौके और 5 छक्के लगाए. इस तरह पाक ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले इंग्लैंड ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने 23 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 55 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. डकेट ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए. सैम कर्रन 10 रन बनाकर नाबाद रहे.</p> <p style="text-align: justify;">बाबर ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने टी20 में अपने 8000 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ-साथ बाबर ने एक खास मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. बाबर टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रोहित की बराबरी पर पहुंच गए हैं. इन दोनों ने दो-दो शतक लगाए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/1FwSau2 vs AUS: नागपुर में ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ सकती है टीम इंडिया, जानें कैसा रहा यहां का रिकॉर्ड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/ylG4Pjr vs AUS 2022: भुवनेश्वर कुमार की वाइफ का ट्रोलर्स को जवाब, कहा- आपके शब्दों से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है</strong></a></p>

Post a Comment

0 Comments

 Aiden Markram Named Captain Of Durban Super Giants Ahead Of SA20 Season 4