INDW vs SLW: श्रीलंका ने टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए घोषित की महिला टीम, देखें किसे-किसे मिली जगह

INDW vs SLW: श्रीलंका ने टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए घोषित की महिला टीम, देखें किसे-किसे मिली जगह <p style="text-align: justify;"><strong>Sri Lanka Women vs India Women T20 ODI Series:</strong> श्रीलंका ने भारत के खिलाफ 23 जून से शुरू हो रही तीन वनडे इंटरनेशनल और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए सोमवार को 19 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की. &nbsp;कप्तान चामरी अटापट्टू दोनों टीम की अगुआई करेंगी जिसमें हसिनी परेरा, निलाक्षी डिसिल्वा, ओशादी राणासिंघे और इनोका राणावीरा जैसी खिलाड़ी शामिल हैं. &nbsp;श्रीलंका की ओर से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का इंतजार कर रही विष्मी गुणारत्ने को भी दोनों टीम में जगह मिली है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का आयोजन 23 से 27 जून तक दाम्बुला में किया जाएगा जिसके बाद एक से सात जुलाई तक पाल्लेकल में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला होगी जो आसीसी महिला चैंपियनशिप 2022-25 का हिस्सा है. वनडे सीरीज के दौरान भारत मौजूदा आईसीसी महिला चैंपियनशिप चक्र का पहला मैच खेलेगा. &nbsp;इसके साथ ही भारत के लिए एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में नए युग की शुरुआत होगी क्योंकि टीम कप्तान मिताली राज के संन्यास के बाद पहली श्रृंखला खेलने उतरेगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच 23 जून को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इसके बाद 25 और 27 जून को दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला आयोजित होगा. वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच पल्लेकल में 1 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे मैच 4 जुलाई और तीसरा वनडे 7 जुलाई को खेला जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम:</strong> चामरी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, कविशा दिलहारी, निलाक्षी डिसिल्वा, अनुष्का संजीवनी, ओशादी राणसिंघे, सुगंदिका कुमारी, इनोका राणावीरम, अचिनी कुलसुरिया, हर्षिता समरविक्रम, विष्मी गुणारत्ने, मालसा शेहानी, अमा कंचना, उदेशिका प्रबोधिनी, रश्मिी डि सिल्वा, हंसिमा करूणारत्ने, कौशानी नुथ्यांगना, सत्या संदीपनी और तारिका सेवांदी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/B6gGkzN India में वापसी की तैयारी में KL Rahul, फोटो शेयर कर फैन्स के लिए लिखा यह खास कैप्शन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/6xL2IVb India के पूर्व खिलाड़ी ने ऋषभ पंत पर जताया भरोसा, टी20 विश्वकप को लेकर कही खास बात</strong></a></p>

Post a Comment

0 Comments

 Aiden Markram Named Captain Of Durban Super Giants Ahead Of SA20 Season 4